अलीपुर जेल के बगीचे में उगाया जा रहा था गांजा!
कोलकाता. जेल से कैदियों द्वारा एक वकील को फोन पर धमकी देने के मामले में जेल के अंदर तलाशी लेने में जो नतीजा सामने आया उससे जेल कर्मियों के होश उड़ गये. घटना अलीपुर सेंट्रल जेल में शनिवार रात की है. सूत्रों के मुताबिक तलाशी के दौरान जहां एक तरफ जेल अस्पताल के अंदर चार […]
कुल पौधों की संख्या सात थी. कर्मियों का अनुमान है कि बरामद पौधे का आकार जैसा था, इससे स्पष्ट होता है कि जेल अधिकारियों को अंधेरे में रख कर जेल के अंदर छोटे आकार में काफी दिन पहले से गांजा की खेती करने की कोशिश की जा रही थी. जेल के अंदर बगीचे में सात गांजा के पौधे के मिलने की खबर के बाद से जेल के वरिष्ठ अधिकारी भी सकते में है. इतना पौधा जेल के अंदर कहां से लाया गया और अब तक किसी की इस पर नजर क्यों नहीं पड़ी यह भी एक बड़ा सवाल बनकर सामने आया है.
मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है. ज्ञात हो कि जेल अधिकारियों के पास शिकायत मिली थी कि किसी कैदी ने जेल के अंदर से फोन कर किसी एक वकील को धमकी दी थी. इस शिकायत के बाद शनिवार रात को अलीपुर सेंट्रल जेल के अंदर तलाशी ली गयी थी. इस दौरान जेल अस्पताल के चार नंबर वार्ड से एक मोबाइल व कुछ नगदी जेल कर्मियों ने जब्त किये थे. इसी तलाशी के दौरान जेल अस्पताल के पास बगीचे में गांजा का पौधा भी जेल कर्मियों की नजर में पड़ा.