साल्टलेक से अजगर का छाल बरामद
कोलकाता : साल्टलेक सिटी सेंटर के सामने सोमवार दोपहर विधाननगर उत्तर थाना और वन दफ्तर ने 15 फीट लंबा एक अजगर का छाल बरामद किया. बताया जाता है कि एक छोटी गाड़ी से कुछ युवक उक्त छाल को लेकर वहां आये थे. छाल गोल किया हुआ था. उन्होंने उक्त छाल को एक व्यक्ति को दिया, […]
कोलकाता : साल्टलेक सिटी सेंटर के सामने सोमवार दोपहर विधाननगर उत्तर थाना और वन दफ्तर ने 15 फीट लंबा एक अजगर का छाल बरामद किया. बताया जाता है कि एक छोटी गाड़ी से कुछ युवक उक्त छाल को लेकर वहां आये थे. छाल गोल किया हुआ था. उन्होंने उक्त छाल को एक व्यक्ति को दिया, लेकिन हाथ से गिर छाल रास्ते पर फैल गया. आसपास के लोगों के आ जाने से वे उक्त छोटे गाड़ी से छाल को छोड़ कर भाग गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस और वन दफ्तर के अधिकारियों ने वहां आकर छाल को बरामद किया. इस संबंध में वन दफ्तर के अधिकारियों ने बताया कि छाल को उत्तर पूर्व भारत और वर्मा इलाके से लाया गया है. पुलिस ने बताया कि छाल की तस्करी करने की योजना थी. वन दफ्तर ने छाल को जब्त कर लिया है.