दृष्टिहीन बच्चों में भोजन, मिठाई व फल वितरित
कोलकाता. फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ की ओर से कोलकाता ब्लाइंड स्कूल (बेहाला) में होली के अवसर पर दृष्टिहीन बच्चों के बीच भोजन, मिठाई एवं आइसक्रीम वितरित किया गया. साथ ही घनश्याम प्रसाद शोभासरिया एवं पुष्पा देवी शोभासरिया ने सभी बच्चों को फल दिया. सचिव काशीप्रसाद धेलिया ने कहा कि संघ परिवार प्रति माह दो-तीन अनाथ […]
कोलकाता. फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ की ओर से कोलकाता ब्लाइंड स्कूल (बेहाला) में होली के अवसर पर दृष्टिहीन बच्चों के बीच भोजन, मिठाई एवं आइसक्रीम वितरित किया गया. साथ ही घनश्याम प्रसाद शोभासरिया एवं पुष्पा देवी शोभासरिया ने सभी बच्चों को फल दिया. सचिव काशीप्रसाद धेलिया ने कहा कि संघ परिवार प्रति माह दो-तीन अनाथ व दृष्टिहीन लोगों के आश्रम पर जाकर भोजन, वस्त्र और पाठ्य सामग्री का वितरण करता रहा है. इस आयोजन में प्रभात गोयनका व रमेश नेवटिया का सक्रिय योगदान रहा.