बच्चों में आणविक शक्ति छिपी है : राज्यपाल
फोटो: 784 पेज पांच. समारोह का उद्घाटन करते राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी व अतिथिगण.हावड़ा. महानगर से दूर एक छोटे अंचल (कुलगछिया) में इस विद्यालय की स्थापना एक बड़ी प्रेरणा के आधार पर हुई है. भारत बड़ा देश है. सब प्रयास करने के बावजूद आज भी शत प्रतिशत लोग शिक्षित नहीं हो पाये हैं. आवश्यकता है […]
फोटो: 784 पेज पांच. समारोह का उद्घाटन करते राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी व अतिथिगण.हावड़ा. महानगर से दूर एक छोटे अंचल (कुलगछिया) में इस विद्यालय की स्थापना एक बड़ी प्रेरणा के आधार पर हुई है. भारत बड़ा देश है. सब प्रयास करने के बावजूद आज भी शत प्रतिशत लोग शिक्षित नहीं हो पाये हैं. आवश्यकता है कि हम उन्हें शिक्षित करें. शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है. शिक्षा महंगी हो गयी है. भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है, उन्हें अवसर देने की. बच्चों में आणविक शक्ति छिपी हुई है. उन्हें उभारने की जरूरत है. ये बातें आइडियल पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह का उदघाटन करते हुए राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने विद्यालय प्रांगण में कही. राज्यपाल ने विद्यालय की नयी बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डॉ प्रेमशंकर त्रिपाठी, डॉ प्रकाश त्रिपाठी, सैयद सबीरी ने भी अपने विचार प्रकट किये. ओमप्रकाश मिश्र ने राज्यपाल की कविता : कैसे तेरी जोत जलाऊं/ कैसे तुममें प्रीति लगाऊं/ मन तेरे बिन माने ना एवं मन करो उदास मत कभी… का संगीतमय प्रस्तुति की. इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह, जगमोहन बागला, प्रह्लाद राय गोयनका, जय प्रकाश सिंह आदि सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे. विद्यालय के प्रिंसिपल सारनाथ सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. प्रेमनाथ सिंह और जयंती दास एवं अन्य विद्यालय के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.