राष्ट्रीय पुस्तकालय में शहीदों की याद में कार्यक्रम

फोटो भी है.कोलकाता. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय तथा पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय इतिहास की एक विस्मृत घटना कोमागाटामारू नरसंहार को लेकर एक नाट्य प्रस्तुति की गयी. कोलकाता के बजबज में घटित इस घटना के रहस्योदघाटन के लिए पंजाबी विश्वविद्यालय के थियेटर तथा टेलीविजन विभाग के डॉ गुरप्रीत सिंह तथा डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 9:04 PM

फोटो भी है.कोलकाता. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय तथा पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय इतिहास की एक विस्मृत घटना कोमागाटामारू नरसंहार को लेकर एक नाट्य प्रस्तुति की गयी. कोलकाता के बजबज में घटित इस घटना के रहस्योदघाटन के लिए पंजाबी विश्वविद्यालय के थियेटर तथा टेलीविजन विभाग के डॉ गुरप्रीत सिंह तथा डॉ जसपाल कौर देओल का उल्लेखनीय योगदान रहा. इस कार्यक्रम की प्रस्तुति राष्ट्रीय पुस्तकालय के ऑडिटोरियम में की गयी. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस ऐतिहासिक नाटक की जीवंत प्रस्तुति का आनंद लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय पुस्तकालय की अधिकारी सुनीता अरोड़ा के साथ बलवीर सिंह, कुलदीप कौर, हरनीत सिंह, गुरजीत सिंह, अरमान अली आदि की मुख्य भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version