धारदार हथियार से भाई ने भाई की हत्या की
कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के जयनगर थाना अंतर्गत धोसारहाट में गाडी धोने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. सूत्रों के अनुसार, मृतक का नाम गौरांग मंडल है. वहीं हत्या के आरोपी बड़े भाई का नाम बाबूसोना मंडल है. घटना की वजह गौरांग […]
कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के जयनगर थाना अंतर्गत धोसारहाट में गाडी धोने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. सूत्रों के अनुसार, मृतक का नाम गौरांग मंडल है. वहीं हत्या के आरोपी बड़े भाई का नाम बाबूसोना मंडल है. घटना की वजह गौरांग का बाबूसोना के घर के आगे अपनी गाडी को धोने को लेकर हुआ विवाद बताया जाता है.