नन कांड को लेकर लोगों में नाराजगी
-डॉन बास्को पाड़ा के नागरिक नाराजकल्याणी/ रानाघाट. लगभग 60 घंटा बीत जाने के बाद भी जीसस एंड मेरी स्कूल में घटित बलात्कार, लूट तथा चर्च में तोड़फोड़ के आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में असफल होने के कारण डॉन बास्को पाड़ा के नागरिक नाराज हैं. असल में यह स्थान 34 नंबर राष्ट्रीय मार्ग और […]
-डॉन बास्को पाड़ा के नागरिक नाराजकल्याणी/ रानाघाट. लगभग 60 घंटा बीत जाने के बाद भी जीसस एंड मेरी स्कूल में घटित बलात्कार, लूट तथा चर्च में तोड़फोड़ के आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में असफल होने के कारण डॉन बास्को पाड़ा के नागरिक नाराज हैं. असल में यह स्थान 34 नंबर राष्ट्रीय मार्ग और रेल पटरी के नजदीक होने के कारण लोग समझते हैं कि यह रानाघाट थाना का ही क्षेत्र है. पर असल में यह थाना गांगनापुर का क्षेत्र है. थाना की दूरी यहां से बारह किलोमीटर है. पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिये गये लोेगों से पूछताछ करने पर पता चला है कि अपराधी यहां के नहीं बल्कि दूसरे राज्य के हैं. पुलिस की एक टुकड़ी उत्तर प्रदेश रवाना हो चुकी है. आज राज्य के डीजी जीएमपी रेड्डी ने स्कूल के कमेटी के सदस्यों से बातचीत की. उन्होंने रानाघाट के एसडीपीओ इंद्रजीत बसु के दफ्तर में डीआईजी, एसपी के साथ बैठक भी की. उन्होंने आनुलिया अस्पताल में जाकर पीडि़त सिस्टर ग्यालिड्स से भी मुलाकात की.