कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार सिन्हा के समर्थन में निकला जुलूस
(विज्ञापन की खबर-फोटो भी है )कोलकाता. कोलकाता नगर निगम चुनाव में वार्ड न. 41 के कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार सिन्हा के समर्थन में सोमवार को जुलूस निकाला गया. इस मौके पर प्रत्याशी राजीव कुमार सिन्हा ने वार्ड के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से आग्रह किया […]
(विज्ञापन की खबर-फोटो भी है )कोलकाता. कोलकाता नगर निगम चुनाव में वार्ड न. 41 के कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार सिन्हा के समर्थन में सोमवार को जुलूस निकाला गया. इस मौके पर प्रत्याशी राजीव कुमार सिन्हा ने वार्ड के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे हाथ चिह्न पर वोट देकर कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनायंे. श्री सिन्हा ने जुलूस की शुरुआत पूर्व विधायक स्व. अनय गोपाल सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया. माल्यार्पण के बाद जुलूस तालाब बाड़ी से शुरू हुआ और विभिन्न इलाकों से गुजरता हुआ वापस तालाब बाड़ी में समाप्त हुआ. इस अवसर पर जुलूस में रंजीत ठाकुर, आरिफ मुमताज, अनूप यादव, भरत केशरी, राजकुमार सिंह, ज्वाला सिंह, राजेश शुक्ला के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. गौरतलब है कि कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव में युवाओं को काफी तरजीह दी है. राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बार कांग्रेस ने युवा चेहरों को विशेष रुप से वरीयता दिया है, इससे युवाओं में काफी जोश व उत्साह का माहौल है. जानकार, पूर्व विधायक स्व. अनय गोपाल सिन्हा के पुत्र राजीव कुमार सिन्हा को 41 नंबर वार्ड से टिकट मिलने से वार्ड में जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद जता रहे हैं.