लेकटाउन में युवती से सामूहिक दुष्कर्म
कोलकाता. लेकटाउन थाना इलाके में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह घटना रविवार को लेकटाउन के ग्रीन पार्क इलाके में घटी. पुलिस ने बताया कि गुलशन चौधरी लेकटाउन के ग्रीन पार्क इलाके में एक किराये के मेस में रहते थे. पीडि़ता भी उसी मकान में रहती है. आरोप है कि […]
कोलकाता. लेकटाउन थाना इलाके में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह घटना रविवार को लेकटाउन के ग्रीन पार्क इलाके में घटी. पुलिस ने बताया कि गुलशन चौधरी लेकटाउन के ग्रीन पार्क इलाके में एक किराये के मेस में रहते थे. पीडि़ता भी उसी मकान में रहती है. आरोप है कि गुलशन चौधरी रविवार दोपहर 22 साल की उक्त युवती को अपने मेस में बुला कर ले गया, वहां उसने अपने दो साथियों के साथ दुष्कर्म किया. पीडि़ता ने बाद में घटना की शिकायत लेकटाउन थाने में दर्ज करायी. घटना के बाद से आरोपी फरार है. सोमवार को पीडि़ता की मेडिकल जांच करायी गयी.