निगम चुनाव के लिए कम हुआ मतदान का समय

कोलकाता: राज्य चुनाव आयोग की ओर से 18 अप्रैल को होनेवाले कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की गयी, जिसके अनुसार आयोग ने बताया कि इस वर्ष निगम चुनाव के लिए मतदान का समय दो घंटे के लिए कम कर दिया गया है. इस वर्ष सुबह सात बजे से शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 7:37 AM
कोलकाता: राज्य चुनाव आयोग की ओर से 18 अप्रैल को होनेवाले कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की गयी, जिसके अनुसार आयोग ने बताया कि इस वर्ष निगम चुनाव के लिए मतदान का समय दो घंटे के लिए कम कर दिया गया है. इस वर्ष सुबह सात बजे से शाम पांच बजे की बजाय, अपराह्न् तीन बजे तक ही मतदान होगा.

अधिसूचना के अनुसार 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम के 144 वार्ड में मतदान होगा. यह जानकारी सोमवार को राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने दी. उन्होंने बताया कि कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए 23 मार्च 2015 तक नामांकन भरा जा सकता है. 24 मार्च को सभी नामांकन की स्क्रूटनी की जायेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 मार्च तय की गयी है. अधिसूचना के अनुसार, राज्य सरकार को 11 मई के अंदर चुनाव प्रक्रिया खत्म करनी होगी.

गौरतलब है कि विपक्षी दलों की मांग थी कि इस महत्वपूर्ण चुनाव को टाल दिया जाये, क्योंकि उसी समय परीक्षाएं होंगी, जिसके चलते लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा. राज्य सरकार ने 18 अप्रैल के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी. राज्य सरकार ने आयोग के समक्ष बाकी 92 नगरपालिकाओं में मतदान का प्रस्ताव पेश किया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या 90 से अधिक अन्य नगरपालिकाओं के चुनाव 25 अप्रैल को होंगे, जैसा सरकार चाहती है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि अभी बाकी नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करना बाकी है.

Next Article

Exit mobile version