निगम चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची आज

कोलकाता: प्रदेश भाजपा की ओर से 18 अप्रैल को होनेवाले कोलकाता नगर निगम के पार्टी के उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी की जायेगी. भाजपा चुनाव समिति की प्रदेश मुख्यालय में दिन भर चली बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों पर फैसला हुआ. उल्लेखनीय है कि 144 वार्डो के लिए प्रदेश भाजपा के लिए करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 7:37 AM
कोलकाता: प्रदेश भाजपा की ओर से 18 अप्रैल को होनेवाले कोलकाता नगर निगम के पार्टी के उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी की जायेगी. भाजपा चुनाव समिति की प्रदेश मुख्यालय में दिन भर चली बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों पर फैसला हुआ. उल्लेखनीय है कि 144 वार्डो के लिए प्रदेश भाजपा के लिए करीब 1800 उम्मीदवारों का आवेदन प्राप्त हुआ था.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा के मुताबिक उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में इलाके में उम्मीदवार के लोकप्रिय होने, इलाके की जरूरतों के प्रति सजग होने सहित अन्य योग्यताओं पर विचार किया गया है.

तृणमूल कांग्रेस के अलावा अन्य सभी प्रमुख पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने के बाद आखिर में भाजपा अपनी सूची घोषित कर रही है. भाजपा कोलकाता नगर निगम के चुनाव को अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देख रही है.

Next Article

Exit mobile version