सॉल्टलेक: वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने मारा छापा, वन्य जीवों के अवशेष मिले

कोलकाता. वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने सोमवार को एफसी ब्लॉक में छापामारी कर 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य की गणोश की मूर्ति और हाथी का दांत बरामद किया. घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम तपन चक्रवर्ती और प्रसून मुखर्जी हैं. पुलिस ने बताया कि एफसी-19 मकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 7:37 AM
कोलकाता. वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने सोमवार को एफसी ब्लॉक में छापामारी कर 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य की गणोश की मूर्ति और हाथी का दांत बरामद किया. घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उनके नाम तपन चक्रवर्ती और प्रसून मुखर्जी हैं. पुलिस ने बताया कि एफसी-19 मकान में गणोश की मूर्ति, हाथी का दांत और अन्य जंगली जानवरों के अवशेष बरामद किये गये. सूचना के आधार पर विधाननगर दक्षिण थाना की पुलिस के सहयोग से वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने तपन चक्रवर्ती के घर पर छापा मारा. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने हावड़ा के रहनेवाले प्रसून मुखर्जी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में दोनों से पूछताछ की जा रही है.

15 फीट लंबी अजगर की खाल बरामद
दूसरी ओर, सॉल्टलेक सिटी सेंटर के सामने सोमवार दोपहर विधाननगर उत्तर थाना और वन दफ्तर ने 15 फीट लंबी अजगर की खाल बरामद की. बताया जाता है कि एक छोटी गाड़ी से कुछ युवक उक्त छाल को लेकर वहां आये थे. छाल गोल की हुई थी. उन्होंने उक्त खाल को एक व्यक्ति को दिया, लेकिन हाथ से गिर कर खाल रास्ते पर फैल गया. आसपास के लोगों के आ जाने से वे खाल को छोड़ कर उक्त छोटी गाड़ी से भाग गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस और वन दफ्तर के अधिकारियों ने वहां आकर खाल को बरामद किया. इस संबंध में वन दफ्तर के अधिकारियों ने बताया कि खाल को उत्तर पूर्व भारत और वर्मा इलाके से लाया गया है. पुलिस ने बताया कि खाल की तस्करी करने की योजना थी. वन दफ्तर ने खाल को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version