इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के लिए आइटीइआर ने अपनाया नया करिकुलम

कोलकाता. अपने संस्थान द्वारा दी जानेवाली शिक्षा को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का बनान के लिए एसओए यूनिवर्सिटी की, इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (आइटीईआर) ने नया करिकुलम अपनाया है. संस्थान ने अपने सभी कोर्स में नये करिकुलम संयुक्त किया है, जिसके तहत प्रत्येक कोर्स के लिए इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर व कोस इंडस्ट्री के प्रोफेशनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 6:03 PM

कोलकाता. अपने संस्थान द्वारा दी जानेवाली शिक्षा को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का बनान के लिए एसओए यूनिवर्सिटी की, इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (आइटीईआर) ने नया करिकुलम अपनाया है. संस्थान ने अपने सभी कोर्स में नये करिकुलम संयुक्त किया है, जिसके तहत प्रत्येक कोर्स के लिए इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर व कोस इंडस्ट्री के प्रोफेशनल लोगों को यहां युक्त किया गया है. संस्थान में नये करिकुलम जुड़ने से यहां ग्रेजुएट एप्टीच्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) का स्ट्रेस काफी कम हो जायेगा. यह जानकारी एसओए यूनिवर्सिटी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में दी गयी है. बताया जाता है कि पुराने करिकुलम से गेट के कुछ टॉपिक को कवर किया जा सकता है, लेकिन अधिकांश का उल्लेख ही नहीं रहता था. नये करिकुलम जुड़ने से छात्रों को प्रोजेक्ट व प्रैक्टिकल एसाइंमेंट को पूरा करने में काफी आसानी होगी. गेट एक अखिल-भारतीय परीक्षा है, इस परीक्षा के प्राप्तांक के अनुसार इंजीनियरिंग व साइंस में छात्रों का दाखिला होता है. केंद्रीय मानव संसाधन विभाग द्वारा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु व आइआइटी में दाखिले के लिए यह परीक्षा ली जाती है.

Next Article

Exit mobile version