यात्री प्रतीक्षालय के एयर कंडीशंड होने में बाधा नहीं

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के यात्री प्रतीक्षालय के एयर कंडीशंड होने के पायलट प्रोजेक्ट में अब कोई बाधा नहीं रही. कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश देवांशु बसाक ने इस संबंध में दायर मामले पर उक्त निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि कोलकाता नगर निगम ने महानगर के 300 प्रतीक्षालयों को एयर कंडीशंड बनाने की एक परियोजना ग्रहण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:03 PM

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के यात्री प्रतीक्षालय के एयर कंडीशंड होने के पायलट प्रोजेक्ट में अब कोई बाधा नहीं रही. कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश देवांशु बसाक ने इस संबंध में दायर मामले पर उक्त निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि कोलकाता नगर निगम ने महानगर के 300 प्रतीक्षालयों को एयर कंडीशंड बनाने की एक परियोजना ग्रहण की है. उसके ही पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 44 नंबर सैयद अमीर अली एवेन्यू के क्वेस्ट मॉल के सामने प्रतीक्षालय को चुना गया था. काम भी शुरू हो गया था. 46 ए सैयद अमीर अली एवेन्यू में स्थित एक निजी संस्था ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि इस प्रतीक्षालय से गाड़ी के आने जाने में असुविधा होगी. उनके वकील अभ्रजीत मुखर्जी ने हाइकोर्ट के हस्तक्षेप का आवेदन किया था. निगम के वकील आलोक घोष ने कहा कि निगम के सभी कानूनों को मान कर ही परियोजना शुरू की गयी है. किसी को असुविधा नहीं होगी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाइकोर्ट का कहना था कि जनहित के मामले में हाइकोर्ट इस तरह हस्तक्षेप नहीं कर सकता.

Next Article

Exit mobile version