महानगर-थाईलैंड वीजा आवेदन केंद्र खुला
कोलकाता. थाईलैंड के कार्यकारी वाणिज्य दूत पैट्रिया सेमपरीचा ने मंगलवार को कोलकाता में वीएफएस ग्लोबल सेंटर की मदद से वीजा आवेदन सेंटर का उद्घाटन किया. कोलकाता के आवेदक, पांच काउंटरों की मदद से वीजा के लिए आवेदन कर पायेंगे. श्री सेमपरीजा ने कहा कि इससे भारत-थाईलैंड और भी करीब आयेंगे. वीएफएस ग्लोबल के साउथ एशिया […]
कोलकाता. थाईलैंड के कार्यकारी वाणिज्य दूत पैट्रिया सेमपरीचा ने मंगलवार को कोलकाता में वीएफएस ग्लोबल सेंटर की मदद से वीजा आवेदन सेंटर का उद्घाटन किया. कोलकाता के आवेदक, पांच काउंटरों की मदद से वीजा के लिए आवेदन कर पायेंगे. श्री सेमपरीजा ने कहा कि इससे भारत-थाईलैंड और भी करीब आयेंगे. वीएफएस ग्लोबल के साउथ एशिया के सीओओ विनय मल्होत्रा ने कहा कि इससे वीजा सेवा में काफी तेजी आयेगी.