रानाघाट को लेकर भाजपा का पथावरोध(फो 4)
-पथावरोध में फंसे कारा मंत्री – भाजपा कार्यकर्ताओं से हुई तृ-तू-मैं-मैं हावड़ा. रानाघाट में एक नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में भाजपा समर्थकों ने उलबेडि़या के नीमदीघी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक घंटे तक पथावरोध किया. इस अवरोध में कारा मंत्री हैदर अजीज सफी का काफिला 15 मिनट तक फंसा रहा. बताया […]
-पथावरोध में फंसे कारा मंत्री – भाजपा कार्यकर्ताओं से हुई तृ-तू-मैं-मैं हावड़ा. रानाघाट में एक नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में भाजपा समर्थकों ने उलबेडि़या के नीमदीघी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक घंटे तक पथावरोध किया. इस अवरोध में कारा मंत्री हैदर अजीज सफी का काफिला 15 मिनट तक फंसा रहा. बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को घेर कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान कारा मंत्री व भाजपा समर्थकों के बीच 15 मिनट तक तू-तू-मैं-मैं होते रहा. मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कारा मंत्री का काफिला वहां से निकला. भाजपा कार्यकर्ता दोषियों को सख्त पकड़ने की मांग कर रहे थे.