दीवार से दब कर दो मरे
कल्याणी. धुबुलिया थाना क्षेत्र के श्ंाकरपुर गांव के एक ईंट भट्ठा में दो व्यक्तियों की मौत दीवार से दब कर हो गयी. मृतकों की शिनाख्त नीमा हरू व महावीर मुंडा के रूप में हुई है. दोनों झारखंड के निवासी हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. लाखों की डकैतीकल्याणी. चाकदह थाना क्षेत्र […]
कल्याणी. धुबुलिया थाना क्षेत्र के श्ंाकरपुर गांव के एक ईंट भट्ठा में दो व्यक्तियों की मौत दीवार से दब कर हो गयी. मृतकों की शिनाख्त नीमा हरू व महावीर मुंडा के रूप में हुई है. दोनों झारखंड के निवासी हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. लाखों की डकैतीकल्याणी. चाकदह थाना क्षेत्र के सिंहेरबागान इलाके में एक पूर्व स्कूल शिक्षक के घर से लाखों के जेवर तथा नकद रुपये अपराधियों ने लूट लिये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लाखों की चोरीकांचरापाड़ा. बीजपुर थाना अंतर्गत मिलननगर में पूर्व बैंक अधिकारी सपन कुमार घोष के घर में चोरी हो गयी. वह परिवार सहित कोलकाता रिश्तेदार के यहां गये हुए थे. आज सुबह पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा टूटा देख कर उन्हें खबर दी. घर से नकद समेत लाखों के जेवर चोरी हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.