उत्तर 24 परगना : 23 नगरपालिका के 25 अप्रैल को चुनाव
कोलकाता. उत्तर 24 परगना की जिलाशासक मनमीत कौर नंदा ने बुधवार को नगरपालिका चुनाव की तिथि की घोषणा की. उन्होंने बताया कि जिले के 23 नगरपालिका का चुनाव 25 अप्रैल को होगा. उन्होंने बताया कि 23 नगरपालिकाओं में कुल 587 वार्ड हैं. इनमें कुल मतदाताओं की सूची 26,54,381 है. उन्होंने कहा कि नामांकन भरने का […]
कोलकाता. उत्तर 24 परगना की जिलाशासक मनमीत कौर नंदा ने बुधवार को नगरपालिका चुनाव की तिथि की घोषणा की. उन्होंने बताया कि जिले के 23 नगरपालिका का चुनाव 25 अप्रैल को होगा. उन्होंने बताया कि 23 नगरपालिकाओं में कुल 587 वार्ड हैं. इनमें कुल मतदाताओं की सूची 26,54,381 है. उन्होंने कहा कि नामांकन भरने का काम 18 मार्च बुधवार से शुरू हो गया है. 25 मार्च को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. 28 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है. उन्होंने कहा कि 587 वार्ड के चुनाव के लिए कुल 1429 बूथ बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिस वार्ड में मतदाताओं की संख्या छह हजार है, वहां के प्रत्याशी चुनाव खर्च पर सिर्फ 30 हजार रुपये तक खर्च कर पायेंगे. मतदाताओं की सूची छह हजार से अधिक होने पर उक्त वार्ड के प्रत्याश्ी हर मतदाता के पीछे पांच रुपये तक खर्च कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव नियम का उल्लंघन करनेवाले प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. चुनाव आयोग हर पार्टी के मतदाताओं पर निगरानी रखेगा. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए सहयोग करने की अपील की.