मुख्यमंत्री से मिलने नवान्न पहुंचे पाकिस्तान के उच्चायुक्त
कोलकाता. भारत में पाकिस्तान के उच्च आयुक्त अब्दुल बासित ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपनी मुलाकात को ‘सपने के सच होने जैसा’ बताते हुए उम्मीद जतायी कि भविष्य में बंगाल के साथ उनके देश के रिश्ते मजबूत होंगे. राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री के साथ आधे घंटे की मुलाकात में बासित ने जो […]
कोलकाता. भारत में पाकिस्तान के उच्च आयुक्त अब्दुल बासित ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपनी मुलाकात को ‘सपने के सच होने जैसा’ बताते हुए उम्मीद जतायी कि भविष्य में बंगाल के साथ उनके देश के रिश्ते मजबूत होंगे. राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री के साथ आधे घंटे की मुलाकात में बासित ने जो प्रस्ताव रखे, उनके बारे में विस्तार से तो नहीं बताया, लेकिन संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने कुछ प्रस्ताव दिये हैं और वह उन पर आगे बढ़ेंगे. उम्मीद है कि आने वाले महीनों में पश्चिम बंगाल के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे. पाक उच्चायुक्त ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पाकिस्तान यात्रा का न्योता भी दिया. वह उम्मीद करते हैं कि जल्दी पाकिस्तान के दौरे पर जायेंगी. उन्होंने इन खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की कि पाकिस्तान की आइएसआइ एजेंसी पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में 60 युवाओं को प्रशिक्षण दे रही है. बासित ने कहा कि वह यहां मुख्यमंत्री से मिलने आये हैं. उनसे मिलना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है. उनकी यात्रा को कोलकाता तक और पश्चिम बंगाल और पाकिस्तान के प्रांतों के बीच रिश्तों को स्थापित करने तथा विकसित करने तक सीमित रख कर देखा जाये. इसलिए अगर इससे जुड़े सवाल पूछे जाते हैं तो उन्हें खुशी होगी. इससे पहले पाकिस्तान उच्चायोग के एक बयान में कहा गया था कि कोलकाता की यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय अवसरों को तलाशना और आपसी समझ बढ़ाना है.