भेल ने बांटे एएचएफ किट
कोलकाता. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) की ओर से गरीब परिवार के लोगों के बीच एंटी-हेमोफिलिक फैक्टर्स (एएचएफ) किट वितरित किये गये. भेल ने अपनी सीएसआर योजनाओं के तहत यह अभियान चलाया. भेल पूर्वी क्षेत्र के पावर सेक्टर के कार्यपालक निदेशक अमिताभ माथुर ने करीब 11 लाख रुपये के मेडिकल किट वितरित किये. गौरतलब है […]
कोलकाता. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) की ओर से गरीब परिवार के लोगों के बीच एंटी-हेमोफिलिक फैक्टर्स (एएचएफ) किट वितरित किये गये. भेल ने अपनी सीएसआर योजनाओं के तहत यह अभियान चलाया. भेल पूर्वी क्षेत्र के पावर सेक्टर के कार्यपालक निदेशक अमिताभ माथुर ने करीब 11 लाख रुपये के मेडिकल किट वितरित किये. गौरतलब है कि भेल ने हेमोफिलिया फेडरेशन (इंडिया) के साथ समझौता कर पूरे देश भर में ‘ हील ए सौल ‘ योजना शुरू की है, जिसके तहत कंपनी ने 2014-15 से 2016-17 तक कुल 3.2 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है. इस मौके पर एचएफआइ कोलकाता के अध्यक्ष एसके तोदी, सचिव रविशंकर ओझा, एचएफआइ नयी दिल्ली के प्रबंधक संजीव अरोड़ा सहित अन्य उपस्थित रहे.