विकलांग सहायता शिविर आयोजित
महावीर सेवा सदन ने 50 विकालांगों को बनाया सशक्तकोलकाता. महावीर सेवा सदन द्वारा निभा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 15 मार्च को सेवा सदन प्रांगण में विकलांग बंधुओं के सहायतार्थ एक विशेष शिविर काकक आयोजन किया गया. शिविर में सदगत मालती देवी शाह की स्मृति में ट्रस्ट की ओर से 50 विकलांगों को कृत्रिम पांव […]
महावीर सेवा सदन ने 50 विकालांगों को बनाया सशक्तकोलकाता. महावीर सेवा सदन द्वारा निभा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 15 मार्च को सेवा सदन प्रांगण में विकलांग बंधुओं के सहायतार्थ एक विशेष शिविर काकक आयोजन किया गया. शिविर में सदगत मालती देवी शाह की स्मृति में ट्रस्ट की ओर से 50 विकलांगों को कृत्रिम पांव और 2 निशक्त व्यक्ति को व्हीलचेयर नि:शुल्क प्रदान की गयी. समाजसेवी डी शाह, मददन लाल अग्रवाल और एनएम नेवटिया, एम के शाह और शाह परिवार के अन्य सदस्यों ने विकलांगों को सहायता प्रदान की. उन्होंने सदन द्वार सीपी बच्चों के लिए प्रारंभ की गयी वात्सल्य अभिभावक योजना अंतर्गत 10 निशक्त बच्चों को भी गोद लिया. कार्यक्रम का संचालन दिनेश वडेरा ने किया.