राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
-वामो ने किया प्रदर्शनकोलकाता. राज्य चुनाव आयोग के रवैये पर सवाल उठाते हुए वाममोरचा की ओर से बुधवार आयोग कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु. माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक अपराह्न करीब […]
-वामो ने किया प्रदर्शनकोलकाता. राज्य चुनाव आयोग के रवैये पर सवाल उठाते हुए वाममोरचा की ओर से बुधवार आयोग कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु. माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक अपराह्न करीब 3.30 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ जो करीब दो घंटे तक चला. विमान बसु ने राज्य चुनाव आयोग पर राज्य सरकार के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 18 मार्च से 25 मार्च की बजाये 16 से 23 मार्च तय करने को लेकर सवाल खड़े किये. बसु ने कहा कि क्या चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो पायेगा? इधर सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि यदि निकाय चुनाव में सुरक्षा की जिम्मेदारी केवल राज्य पुलिस पर ही छोड़ दिया जायेगा तो हिंसा व गड़बड़ी नहीं होगी, क्या आयोग इसकी गारंटी लेगा? राज्य के मौजूदा हालात में विपक्षी दलों पर लगातार हमले हो रहे हैं. ऐसे में आयोग चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और निष्पक्ष चुनाव कराया जाने की बात सुनिश्चित करे.