मदद के बहाने ले भागा स्कूटर, मोबाइल व पर्स से रुपये
कोलकाता. मदद के बहाने एक युवक के पास से एक अन्य युवक उसका मोबाइल, रुपये से भरा पर्स और स्कूटर ले भागा. घटना मंगलवार को अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके के आरडी स्ट्रीट व उल्टाडांगा मेेन रोड में घटी. पुलिस को शिकायत में अनन्य सिकदर (26) ने बताया कि मंगलवार को वह आरडी स्ट्रीट क्रॉसिंग में स्कूटर […]
कोलकाता. मदद के बहाने एक युवक के पास से एक अन्य युवक उसका मोबाइल, रुपये से भरा पर्स और स्कूटर ले भागा. घटना मंगलवार को अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके के आरडी स्ट्रीट व उल्टाडांगा मेेन रोड में घटी. पुलिस को शिकायत में अनन्य सिकदर (26) ने बताया कि मंगलवार को वह आरडी स्ट्रीट क्रॉसिंग में स्कूटर सड़क किनारे खड़ी कर पास की एक दुकान से चाय पी रहा था. उसी समय एक युवक उसके पास आया और इमरजेंसी की बात कह कर उसे कुछ दूर बाइक पर छोड़ देने की मिन्नतें करने लगा. जब वह उसकी बात मान कर बाइक चलाने लगा, तभी पीछे से युवक ने उसे कुछ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. जब होश आया तो वह राजारहाट इलाके की एक सुनसान जगह पर खुद को पाया. उसके पास से मोबाइल, पर्स और उसका स्कूटर भी गायब था. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अनन्य ने बताया कि अपने स्कूटर में बिठाने के बाद युवक ने पीछे से उसे कुछ नशीला पदार्थ नाक के करीब लाकर सुंघा दिया होगा. इसके कारण वह बेहोश हो गया. बेहला थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.