कोलकाता. महानगर के विभिन्न एटीएम में घुस कर लोगों को परेशान कर उसे वहां से बाहर निकालकर फिर मशीन में कारगुजारी कर उस एटीएम से ग्राहक के अकाउंट के रुपये निकालने की शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस तरह के गैंग के जाल में फंस कर एक युवक ने इसकी शिकायत अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में अदनान खान नामक एक युवक ने पुलिस को बताया कि अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में एक बैंक के एटीएम में वह रुपये निकालने पहुंचा. कई बार प्रयास करने के बावजूद जब एटीएम से रुपये नहीं निकले, तभी एटीएम में एक युवक घुसा और जल्दबाजी करने लगा. इसके बाद वह कैंसल बटन दबाकर एटीएम से बाहर निकल गया. इसी बीच अचानक उसके अकाउंट से 10 हजार रुपये निकाल लिये जाने का मैसेज मोबाइल में आया. शिकायत के लिए वह बैंक में पहुंचा, तो वहां उसे एटीएम से रुपये निकाल लिये जाने की जानकारी मिली. इसके बाद उसने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी. पुलिस का कहना है कि इस तरह का गिरोह महानगर में सक्रिय है, जो एटीएम में घुस कर ग्राहकों को ट्रांजेक्शन करने के दौरान जल्दबाजी करते हुए परेशान करता है और वहां से ग्राहकों के निकलते ही मशीन में कारगुजारी कर ग्राहकों के ट्रांजेक्शन के रुपये निकाल लेता है. पुलिस इस गिरोह की तलाश कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एटीएम से नहीं निकला रुपया, लेकिन आ गया मैसेज
कोलकाता. महानगर के विभिन्न एटीएम में घुस कर लोगों को परेशान कर उसे वहां से बाहर निकालकर फिर मशीन में कारगुजारी कर उस एटीएम से ग्राहक के अकाउंट के रुपये निकालने की शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस तरह के गैंग के जाल में फंस कर एक युवक ने इसकी शिकायत अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement