सरकारी जमीन बेचने का आरोप
हावड़ा: निगम के 41 नंबर वार्ड स्थित विवेकानंद पल्ली इलाके में सरकारी जमीन बेचने का मामला सामने आया है. आरोप स्थानीय तृणमूल नेताओं पर है. यह जमीन एचआइटी (हावड़ा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट) की है. हालांकि स्थानीय पार्षद व निगम के चेयरमैन अरविंद गुहा ने बताया कि मुङो इस घटना की जानकारी नहीं है. मैं मामले की […]
हावड़ा: निगम के 41 नंबर वार्ड स्थित विवेकानंद पल्ली इलाके में सरकारी जमीन बेचने का मामला सामने आया है. आरोप स्थानीय तृणमूल नेताओं पर है. यह जमीन एचआइटी (हावड़ा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट) की है. हालांकि स्थानीय पार्षद व निगम के चेयरमैन अरविंद गुहा ने बताया कि मुङो इस घटना की जानकारी नहीं है. मैं मामले की जांच करूंगा.
जानकारी के अनुसार, यहां एचआइटी की लगभग 16 बीघा खाली जमीन है. आरोप है कि स्थानीय कुछ तृणमूल नेताओं ने यहां के लोगों को गुमराह कर 20- 25 हजार रुपये में जमीन बेची है. कुछ लोगों ने यहां मकान भी बनाये हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले तृणमूल से जुड़े लोग बताये जा रहे हैं. मंगलवार रात रुपये की हिस्सेदारी को लेकर दो तृणमूल नेताओं के बीच झड़प होने की खबर है. इसमें लक्खी राय नामक एक व्यक्ति घायल हुआ है. लक्खी ने एजेसी बोस थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.