91 नगरपालिकाओं के चुनाव 25 अप्रैल को

कोलकाता/सिलीगुड़ी: राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को 91 नगरपालिकाओं और सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी. 91 नगरपालिकाओं के लिए 25 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं. 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन वापस लेने के लिए अंतिम तिथि 28 मार्च है. वहीं सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 6:52 AM
कोलकाता/सिलीगुड़ी: राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को 91 नगरपालिकाओं और सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी. 91 नगरपालिकाओं के लिए 25 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं. 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन वापस लेने के लिए अंतिम तिथि 28 मार्च है.

वहीं सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के लिए 23 मार्च तक परचे दाखिल किये जा सकते हैं. 27 मार्च तक नाम वापसी हो सकती है. 91 नगरपालिकाओं और सिलीगुड़ी नगर निगम का चुनाव 25 अप्रैल को होगा. मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न् 3.00 बजे तक होगा. राज्य चुनाव आयोग ने 11 मई तक चुनाव प्रक्रिया खत्म करने का निर्देश दिया है.

यहां भी होंगे चुनाव
उत्तर 24 परगना जिला: कांचरापाड़ा, हालीशहर, नैहाटी, भाटपाड़ा, गारुलिया, उत्तर बैरकपुर, बैरकपुर, टीटागढ़, खड़दा, कमरहट्टी, बरानगर, दमदम, उत्तर दमदम, दक्षिण दमदम, बनगांव, गोबरडांगा, बारासात, बादुरिया, बसीरहाट, टाकी, न्यू बैरकपुर, अशोकनगर कल्याणगढ़, मध्यमग्राम.
दक्षिण 24 परगना जिला: बजबज, बारुईपुर, राजपुर-सोनारपुर, महेशतला, जयनगर-माजिलपुर.
हावड़ा जिला: उलबेरिया पालिका
हुगली: हुगली-चुंचुड़ा, बांसबेरिया, श्रीरामपुर, बैद्यवाटी, चांपदानी, भद्रेश्वर, रिसड़ा, कोन्नगर, आरामबाग, उत्तरपाड़ा कोटरंग, तारकेश्वर,चंदननगर, डानकुनी.

Next Article

Exit mobile version