पुलिस 11 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कटवा थाना प्रभारी जुल्फिकार अली ने बताया कि वृद्धा अपने घर में अकेली रहती थी. उसका पुत्र नजदीक के घर में रहता है. पास ही गोपीनाथ मेला लगा हुआ है. वृद्धा संभवत: अकेले ही मेले में गयी थी. मेले में विभिन्न गांवों से ग्रामीण आते हैं. अनुमान है कि मेले में आये अपराधियों ने इस कांड को अंजाम दिया है.
सामूहिक दुष्कर्म के बाद अपराध छिपाने की नियत से तेज धारदार हथियार से महिला की हत्या कर दी गयी है. पीड़िता के पुत्र ने इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. संभावना है कि शीघ्र ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे.