ेनेपाल देव भट्टाचार्य को जिला माकपा के नये सचिव का दायित्व
कोलकाता : माकपा नेता नेपाल देव भट्टाचार्य को गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिला माकपा के नये सचिव का दायित्व सौंपा गया. गौरतलब है कि इसके पहले गौतम देव उत्तर 24 परगना जिले माकपा के सचिव थे. स्वाइन फ्लू से पीडि़त होने के बाद उनका अभी साल्टलेक के एएमआरआइ अस्पताल में इलाज चल रहा है. […]
कोलकाता : माकपा नेता नेपाल देव भट्टाचार्य को गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिला माकपा के नये सचिव का दायित्व सौंपा गया. गौरतलब है कि इसके पहले गौतम देव उत्तर 24 परगना जिले माकपा के सचिव थे. स्वाइन फ्लू से पीडि़त होने के बाद उनका अभी साल्टलेक के एएमआरआइ अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनके स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है.