रानाघाट कांड को लेकर पथावरोध
हुगली. रानाघाट में नन के साथ दुष्कर्म की घटना के प्रतिवाद में डानकुनी के छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वामपंथियों की ओर से पथावरोध किया. अवरोध एक घंटे तक चला. इस दौरान सुदर्शन राय चौधरी व रूपचांद पाल सहित अन्य शामिल थे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल […]
हुगली. रानाघाट में नन के साथ दुष्कर्म की घटना के प्रतिवाद में डानकुनी के छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वामपंथियों की ओर से पथावरोध किया. अवरोध एक घंटे तक चला. इस दौरान सुदर्शन राय चौधरी व रूपचांद पाल सहित अन्य शामिल थे.