तृणमूल के दो गुटों में झड़प (फोटो पेज चार पर हल्दिया के नाम से)

हल्दिया. टेंडर विवाद को लेकर पांसकुड़ा बीडीओ कार्यालय के निकट तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प की घटना प्रकाश में आयी है. सूत्रों के अनुसार गुरुवार को अपराह्न अचानक तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गयी और दोनों गुट बमबाजी करने लगे. इस घटना को लेकर बीडीओ कार्यालय के निकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 9:03 PM

हल्दिया. टेंडर विवाद को लेकर पांसकुड़ा बीडीओ कार्यालय के निकट तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प की घटना प्रकाश में आयी है. सूत्रों के अनुसार गुरुवार को अपराह्न अचानक तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गयी और दोनों गुट बमबाजी करने लगे. इस घटना को लेकर बीडीओ कार्यालय के निकट आतंक का माहौल व्याप्त हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस दौरान पुलिस केवल मूकदर्शक बनी हुई थी. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार गुरुवार को करीब 45 लाख रुपये का टेंडर जारी होने की बात थी. टेंडर के लिए करीब 22 आवेदन जमा किये जाने थे. लेकिन दो लाख रुपये का केवल एक ही आवेदन जमा हुआ. जिला में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता अनीसुर रहमान ने कहा कि उन्होंने इस घटना की बात सुनी थी. झड़प ठेकेदारों के बीच हुई थी. पता चला है कि टेंडर को लेकर महानगर से कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों को लाया गया था. इस घटना में स्थानीय लोग भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आ जायेगी. इधर तृणमूल के अन्य स्थानीय नेता जइदुल इसलाम ने कहा कि मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है. इलाके में पुलिस कर्मी तैनात हैं.

Next Article

Exit mobile version