(जीको के नाम से फोटो पेज तीन पर है)-पिंजरे के ताले को गला कर चोरी करने के लिए लाया गया था एसिड-पिंजरे के पास से एसिड की एक बोतल बरामद- चिडि़याघर प्रबंधन ने वाटगंज थाने में दर्ज करायी शिकायतकोलकाता. अलीपुर चिडि़याघर से दुर्लभ प्रजाति की चार छिपकली चोरी होने की घटना प्रकाश में आयी है. सभी को अलीपुर चिडि़याघर के रेप्टाइल हाउस के अंदर रखा गया था. अलीपुर चिडि़याघर सूत्रों के मुताबिक गुरुवार सुबह जब सभी जानवरों को खाना देने के लिए पिंजरे के पास चिडि़याघर कर्मी गये तो रेप्टाइल हाउस में टोकी जीकोस नामक छिपकली के पिंजरे से कुल 11 छिपकली गायब थीं. फाइबर से बने पिंजरे का एक हिस्सा टूटा था. पिंजरे के बाहर काफी तलाशी के बाद आसपास के पिंजरे से ग्यारह सात को खोज निकाला गया. लेकिन बाकी चार का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद इसकी शिकायत वाटगंज थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस को चिडि़याघर के प्रबंधन ने बताया कि पिंजरे के बाहर से एक एसिड भरा बोतल मिला है. पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर पाया कि पिंजरे का ताला एसिड से गला कर सभी को चुराने की योजना थी. इसी साजिश के कारण यहां एसिड लाया गया था. वाटगंज थाने की पुलिस ने चिडि़याघर के चारो तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. फिलहाल किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.चिडि़याघर सूत्रों के मुताबिक विदेशी बाजार में इस दुर्लभ प्रजाति की छिपकलियों की कीमत तकरीबन तीन से पांच लाख के बीच है. कुछ महीने पहले वन विभाग ने तस्करों के पास से इन्हें जब्त कर चिडि़याघर में लाकर रखा था.
BREAKING NEWS
Advertisement
चिडि़याघर से चार दुर्लभ प्रजाति की छिपकली चोरी
(जीको के नाम से फोटो पेज तीन पर है)-पिंजरे के ताले को गला कर चोरी करने के लिए लाया गया था एसिड-पिंजरे के पास से एसिड की एक बोतल बरामद- चिडि़याघर प्रबंधन ने वाटगंज थाने में दर्ज करायी शिकायतकोलकाता. अलीपुर चिडि़याघर से दुर्लभ प्रजाति की चार छिपकली चोरी होने की घटना प्रकाश में आयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement