2019 तक देश के हर गांव में होगी बिजली
कोलकाता. केंद्र की एनडीए सरकार ने देश के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए 2019 तक समय सीमा तय की गयी है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई केंद्रीय विभाग एक साथ मिल कर कार्य कर रहे हैं. देश में ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र […]
कोलकाता. केंद्र की एनडीए सरकार ने देश के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए 2019 तक समय सीमा तय की गयी है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई केंद्रीय विभाग एक साथ मिल कर कार्य कर रहे हैं. देश में ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से 27 मार्च को विज्ञान भवन में ऊर्जा संगम 2015 एनर्जी कॉनक्लेव का आयोजन किया जायेगा, इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. यह जानकारी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है. इस कॉनक्लेव में विभिन्न विभाग के मंत्री, सीइओ, ज्वायंट वेंचर पार्टनर, इंडस्ट्री लीडर, एकाडेमिया, टेक्नोलॉजी इनोवेटर्स, पॉलिसी-मेकर्स व विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, आइटी व कम्यूनिकेशन मंत्री रवि शंकर प्रसाद, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस विभाग के मंत्री धमेंद्र प्रधान व प्रख्यात लेखक डॉ डेनियल यर्गिन भी अपने विचार रखेंगे. गौरतलब है कि इस मौके पर ओएनजीसी विदेश, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड व इंडियन ऑयल बरौनी रिफाइनरी की स्वर्ण जयंती वर्षगांठ का आयोजन भी किया जायेगा.