आलू व धान की न्यूनतम कीमत बढ़ाने के लिए किसानों ने सौंपा ज्ञापन
कोलकाता. खेत से आलू निकलने के साथ-साथ बाजार में इसकी कीमत में करीब 1.5 से दो रुपये की गिरावट आयी है, जिसकी वजह से किसानों को आलू की खेती के लिए लगी लागत भी नहीं मिल पा रही है. इस वजह से अब तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सात किसानों ने आत्महत्या की है. […]
कोलकाता. खेत से आलू निकलने के साथ-साथ बाजार में इसकी कीमत में करीब 1.5 से दो रुपये की गिरावट आयी है, जिसकी वजह से किसानों को आलू की खेती के लिए लगी लागत भी नहीं मिल पा रही है. इस वजह से अब तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सात किसानों ने आत्महत्या की है. इसके खिलाफ शुक्रवार को सारा भारत कृषक व खेत मजदूर संगठन की ओर से महानगर में रैली निकाली गयी और आलू व धान की न्यूनतम कीमत में बढ़ोतरी करने की मांग की गयी है. इस संबंध में संगठन के राज्य कमेटी के सचिव पंचानन प्रधान ने राज्य सरकार से आलू के लिए न्यूनतम कीमत 800 रुपये प्रति क्विंटल व धान के लिए न्यूनतम कीमत 1800 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है. इसके साथ ही आलू किसानों को होनेवाले नुकसान के लिए प्रति बीघा 10 हजार रुपये का मुआवजा देने को कहा गया है. संगठन की ओर से आत्महत्या करनेवाले किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आलू के लिए प्रति क्विंटल 550 रुपये कीमत निर्धारित की है. संगठन की ओर से राज्य के कृषि मंत्री पुर्णेंदु बसु को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है और उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की गयी है.