घर में अचेत मिली युवती की अस्पताल में मौत
कोलकाता. घर में अचेत मिली युवती की अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक युवती का नाम जया दास (26) है. वह दक्षिण कोलकाता के सरसुना इलाके के खुदीराम पल्ली पुलिस कॉलोनी में रहती थी. पुलिस को घरवालों ने बताया कि गुरुवार रात को घर के कमरे में वह अचेत हालत में पायी गयी. विद्यासागर अस्पताल […]
कोलकाता. घर में अचेत मिली युवती की अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक युवती का नाम जया दास (26) है. वह दक्षिण कोलकाता के सरसुना इलाके के खुदीराम पल्ली पुलिस कॉलोनी में रहती थी. पुलिस को घरवालों ने बताया कि गुरुवार रात को घर के कमरे में वह अचेत हालत में पायी गयी. विद्यासागर अस्पताल ले जाने पर इलाज के दौरान देर रात 11 बजे के करीब चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अचानक युवती की मौत कैसे हुई इसके पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. घरवालों का कहना है कि रात को खाने के समय वह स्वस्थ थी. उसने खाना भी मांगा था, लेकिन इसके बाद अचानक वह अचेत कैसे हो गयी इसके पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. चिकित्सकों का प्राथमिक अनुमान है कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो सकती है. फिलहाल इस घटना में स्थानीय थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.