सम्मानित किये गये छात्र
कोलकाता. अमेरिकन सेंटर में फुलब्राइट नेहरू इंग्लिश टीचिंग असिस्टेंस के तहत भारतीय स्कूलों में अमेरिकन शिक्षण संस्थानों के छात्रों द्वारा शिक्षा देने के नौ माह पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अमेरिका के विश्वविद्यालयों से महानगर के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा प्रदान करनवाले छात्रों को सम्मानित किया गया. इस […]
कोलकाता. अमेरिकन सेंटर में फुलब्राइट नेहरू इंग्लिश टीचिंग असिस्टेंस के तहत भारतीय स्कूलों में अमेरिकन शिक्षण संस्थानों के छात्रों द्वारा शिक्षा देने के नौ माह पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अमेरिका के विश्वविद्यालयों से महानगर के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा प्रदान करनवाले छात्रों को सम्मानित किया गया. इस वर्ष शिक्षा प्रदान करने के लिए पांच विद्यालयों का चयन किया गया था. इनमें अभिनव भारती, श्री शिक्षायतन, दोलना डे स्कूल, बीएसएस एवं सिल्वर प्वाइंट स्कूल शामिल थे. स्कूलों की ओर से इंद्राणी गांगुली, सुदेषणा घोष, सोमा दे, एम भटटाचार्य तथा रत्नाचंद्र राय ने अपने अनुभवों को साझा किया. फुलब्राइट की ओर से शीवंति नारायण ने कार्यक्रम का संचालन किया.