ढाकुरिया में तेल कंपनी के दफ्तर में लगी आग
कोलकाता. ढाकुरिया इलाके में स्थित एक तेल कंपनी के दफ्तर में शुक्रवार शाम को अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग इमारत के नौवें तल्ले में स्थित कंपनी के लॉ सेक्शन में लगी थी. दमकल विभाग के मुताबिक अचानक आग लगने की खबर उन्हें मिलते ही दमकल के सात इंजनों के साथ वहां पहुंच […]
कोलकाता. ढाकुरिया इलाके में स्थित एक तेल कंपनी के दफ्तर में शुक्रवार शाम को अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग इमारत के नौवें तल्ले में स्थित कंपनी के लॉ सेक्शन में लगी थी. दमकल विभाग के मुताबिक अचानक आग लगने की खबर उन्हें मिलते ही दमकल के सात इंजनों के साथ वहां पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी गयी. इमारत में मौजूद अग्निशमन उपकरण की मदद से काफी मशक्कत के बाद चार इंजन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया है. वहीं दूसरी तरफ इस आग की घटना पर कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि आग लॉ सेक्शन में लगने से कंपनी की कुछ जरूरी कागजात जल कर राख हो गयी. इस आग की घटना के पीछे कोई साजिश रची गयी थी या नहीं इसे लेकर एक जांच कमेटी गठित की गयी है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई होगी.