बीआर सिंह अस्पताल में नये डॉर्मेट्री का उदघाटन
कोलकाता. शुक्रवार को महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने सियालदह डिवीजन के बी आर सिंह अस्पताल में रोगियों के परिजनों के रहने के लिए नवनिर्मित डॉर्मेट्री का उदघाटन किया. इस डॉर्मेट्री में पुरुषों के लिए 20 बेड जबकि महिलाओं के लिए 6 बेड की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान महाप्रबंधक ने बीआर सिंह अस्पताल के बेलियाघाटा […]
कोलकाता. शुक्रवार को महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने सियालदह डिवीजन के बी आर सिंह अस्पताल में रोगियों के परिजनों के रहने के लिए नवनिर्मित डॉर्मेट्री का उदघाटन किया. इस डॉर्मेट्री में पुरुषों के लिए 20 बेड जबकि महिलाओं के लिए 6 बेड की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान महाप्रबंधक ने बीआर सिंह अस्पताल के बेलियाघाटा रोड पर स्थित बने नये गेट का भी उदघाटन किया.