बदमाशों ने छीना महिला का सोने का चेन
कोलकाता. बाइक पर सवार दो युवकों ने 50 वर्षीय एक महिला के गले से सोने का चेन छीन लिया. घटना कसबा इलाके के आरके घोषाल रोड में गुरुवार रात को घटी. पीडि़त महिला का नाम संध्या नाथ (50) है. वह कसबा इलाके के एनसी चौधरी रोड की रहनेवाली थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह […]
कोलकाता. बाइक पर सवार दो युवकों ने 50 वर्षीय एक महिला के गले से सोने का चेन छीन लिया. घटना कसबा इलाके के आरके घोषाल रोड में गुरुवार रात को घटी. पीडि़त महिला का नाम संध्या नाथ (50) है. वह कसबा इलाके के एनसी चौधरी रोड की रहनेवाली थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह घर लौट रही थी तभी अचानक बाइक पर सवार दो युवक उसके पास आये और चेन छीन कर भाग निकले. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.