उम्मीदवारों ने भरा परचा
कोलकाता. 18 अप्रैल को होनेवाले कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए शनिवार को बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने परचा भरा. तृणमूल, भाजपा, कांग्रेस, वाम मोरचा सहित अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन पत्र भरा. इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भारी उपस्थिति देखी गयी. मौके पर उम्मीदवारों ने जीतने की […]
कोलकाता. 18 अप्रैल को होनेवाले कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए शनिवार को बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने परचा भरा. तृणमूल, भाजपा, कांग्रेस, वाम मोरचा सहित अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन पत्र भरा. इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भारी उपस्थिति देखी गयी. मौके पर उम्मीदवारों ने जीतने की सूरत में निगम परिसेवा को और दुरुस्त करने का वादा किया. उल्लेखनीय है कि 144 वार्डोंवाले कोलकाता नगर निगम के चुनाव को राज्य की राजनीति में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसे अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है.