कोलकाता. नदिया जिले के रानाघाट स्थित कॉन्वेंट स्कूल में नन से सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग के चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शमीना शफीक ने किया. वे शनिवार को अपराह्न कॉन्वेंट स्कूल पहुंची. वहां के लोगों से करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की. उसके बाद वे एसडीओ व अन्य पुलिस अधिकारियों से मिलने रवाना हो गयीं. शमीना शफीक ने सवाल किया कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं किये गये हैं ? उन्होंने इस घटना को लेकर राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि रानाघाट में हुई घटना काफी निंदनीय है. दोषियों को जल्द गिरफ्तारी व सजा की मांग की गयी है. इधर शनिवार को सीआइडी की एक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया. सीसीटीवी फुटेज की जांच की साथ ही आसपास के लोगों का बयान भी लिया. कथित तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की जांच सीबीआइ को सौंपे जाने की बात कही थी. इस बाबत सीबीआइ अधिकारियों के भवानी भवन स्थित सीआइडी मुख्यालय आने की संभावना थी. खबर लिखे जाने तक सीबीआइ अधिकारी वहां नहीं गये थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
दोषियों की क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी : राष्ट्रीय महिला आयोग
कोलकाता. नदिया जिले के रानाघाट स्थित कॉन्वेंट स्कूल में नन से सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग के चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शमीना शफीक ने किया. वे शनिवार को अपराह्न कॉन्वेंट स्कूल पहुंची. वहां के लोगों से करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement