हावड़ा में रियल इस्टेट का होगा समग्र विकास
हावड़ा. क्रेडाई (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल इस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के हावड़ा-हुगली कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कृषि व विपणन मंत्री अरूप राय ने कहा कि आनेवाले दिनों में हावड़ा में रियल इस्टेट का समग्र विकास होगा. यह शहर बंगाल की पहचान है. देश के किसी भी कोने से आनेवाले लोग पहले हावड़ा उतरते हैं, […]
हावड़ा. क्रेडाई (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल इस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के हावड़ा-हुगली कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कृषि व विपणन मंत्री अरूप राय ने कहा कि आनेवाले दिनों में हावड़ा में रियल इस्टेट का समग्र विकास होगा. यह शहर बंगाल की पहचान है. देश के किसी भी कोने से आनेवाले लोग पहले हावड़ा उतरते हैं, इसलिए इस प्रवेश द्वार को सुंदर व सुसज्जित करने की जिम्मेवारी हम सबों की बनती है. कार्यालय का उद्घाटन आंदुल रोड के शकुंतला गार्डेन में किया गया. इस मौके पर उपस्थित मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती ने कहा कि हावड़ा नगर निगम रियल इस्टेट व्यवसायियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कागजी कार्रवाई को और अधिक सरल बनायेगा, ताकि किसी प्रोजेक्ट में अड़चन पैदा नहीं हो सके. इस मौके पर पार्षद शैलेश राय, क्रेडाई बंगाल के अध्यक्ष सुशील मोहता, हावड़ा-हुगली के अध्यक्ष राम रतन चौधरी, सचिव जतन लाल पारेख, संयुक्त सचिव नंद किशेार लाखोटिया, तमाल घोष, राजकुमार जायसवाल, ओम भरतिया, तपन बनर्जी, प्रभात सिंह सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे.