रानाघाट कांड : अब तक गिरफ्तारी नहीं
कल्याणी. रानाघाट के एक कॉन्वेंट स्कूल में बीते दिनों 71 वर्षीया नन से हुए बलात्कार के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकिअपराधियों की तसवीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. साथ ही उनके स्केच भी जारी किये गये हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से रानाघाट इलाके के नागरिकों […]
कल्याणी. रानाघाट के एक कॉन्वेंट स्कूल में बीते दिनों 71 वर्षीया नन से हुए बलात्कार के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकिअपराधियों की तसवीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. साथ ही उनके स्केच भी जारी किये गये हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से रानाघाट इलाके के नागरिकों में पुलिस के प्रति काफी गुस्सा देखा जा रहा है. घटना को लेकर छात्रों में सबसे ज्यादा आक्रोश है. छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर सकती है सीआइडी इधर, शनिवार को फिर सीआइडी की टीम स्कूल में पहुंच कर छानबीन की. सूत्रों का कहना है कि घटना की रात गांगनापुर की थाना की आरटी वैन की गतिविधियों को लेकर थाना प्रभारी और कार्यरत पुलिसकर्मियों से सीआइडी पूछताछ करने की सोच रही है. राष्ट्रीय महिला कमीशन की टीम पहुंची राष्ट्रीय महिला कमीशन की तीन सदस्यों की टीम शमीना सफीक के नेतृत्व में कॉन्वेंट में पहुंची. टीम ने घटना स्थल का मुआयना करने के साथ कॉन्वेंट की कमेटी के सदस्यों से बातचीत की. शमीना प्रशासन की असफलता से काफी क्षुब्ध नजर आयी.माकपा ने निकाला जुलूस अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर माकपा के तरफ से जुलूस निकाला गया. जुलूस में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.