पत्नी की अश्लील तसवीरें अपलोड करनेवाला गिरफ्तार (फो)
-डॉक्टर है आरोपी -तलाकशुदा पत्नी की तसवीरों को किया अपलोडहावड़ा. तलाकशुदा व प्रोेफेसर पत्नी की अश्लील तसवीरें सोशल नेटवर्किंग साइट व कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड करने के मामले में सिटी पुलिस के साइबर क्राइम विभाग ने डॉक्टर पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति का नाम डॉ शांतनु मंडल है. वह कोलकाता के एमआर […]
-डॉक्टर है आरोपी -तलाकशुदा पत्नी की तसवीरों को किया अपलोडहावड़ा. तलाकशुदा व प्रोेफेसर पत्नी की अश्लील तसवीरें सोशल नेटवर्किंग साइट व कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड करने के मामले में सिटी पुलिस के साइबर क्राइम विभाग ने डॉक्टर पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति का नाम डॉ शांतनु मंडल है. वह कोलकाता के एमआर बांगुर अस्पताल का डॉक्टर है. खुफिया विभाग की टीम में शुक्रवार रात उसे अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी की तलाकशुदा पत्नी हावड़ा में एक गर्ल्स कॉलेज की प्रोफेसर है. जानकारी के अनुसार, दो वर्ष पहले दंपती का तलाक हुआ था. बताया जा रहा है कि बदले की भावना से डॉ मंडल ने कई तसवीरें फेसबुक व पत्नी के कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया. पत्नी ने घटना की शिकायत हावड़ा थाने में दर्ज करायी. मामले की तफ्तीश का जिम्मा साइबर क्राइम विभाग को दिया गया. शनिवार आरोपी डॉक्टर को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उन्हें तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है.