नगरपालिका चुनाव में ताकत आजमायेंगे रज्जाक मोल्ला
कोलकाता. पूर्व माकपा नेता अब्दुर रज्जाक मोल्ला नगर पालिका चुनाव में अपनी नवगठित पार्टी का किस्मत आजमायेंगे. उनकी भारतीय न्यायविचार पार्टी राज्य में होने जा रहे नगरपालिका चुनाव में राज्य भर में 75 उम्मीदवार मैदान में उतारेगी, जिनमें 20 उम्मीदवार महानगर में किस्मत आजमायेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी उत्तर 24 परगना, हावड़ा एवं मुर्शिदाबाद […]
कोलकाता. पूर्व माकपा नेता अब्दुर रज्जाक मोल्ला नगर पालिका चुनाव में अपनी नवगठित पार्टी का किस्मत आजमायेंगे. उनकी भारतीय न्यायविचार पार्टी राज्य में होने जा रहे नगरपालिका चुनाव में राज्य भर में 75 उम्मीदवार मैदान में उतारेगी, जिनमें 20 उम्मीदवार महानगर में किस्मत आजमायेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी उत्तर 24 परगना, हावड़ा एवं मुर्शिदाबाद जिलों में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. भारतीय न्यायविचार पार्टी बेलडांगा नगरपालिका के सभी 14 सीटों पर लड़ेगी. श्री मोल्ला ने कोलकाता नगर निगम, बजबज, बादुरिया, कांदी, अशोकनगर और उलुबेडि़या नगरपालिका के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान भी कर दिया है. उन्होंने बताया कि राज्य को तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए लोगों को जागरूक करने के वास्ते हम लोग घर-घर जा कर प्रचार करेंगे. गौरतलब है कि राज्य में होने जा रहे नगरपालिका चुनाव के लिए श्री मोल्ला के दल ने वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के साथ गंठबंधन किया है.