बर्दवान विस्फोट : आरोपी को 10 दिन की एनआइए की हिरासत में भेजा
कोलकाता. बर्दवान विस्फोट आरोपी अब्दुल वहाब मोमिन को रविवार को 10 दिन की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की हिरासत में भेज दिया गया. अब्दुल को कल शहर से गिरफ्तार किया गया था. शहर की सत्र अदालत के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद मुमताज खान ने अब्दुल को अदालत में पेश किये जाने पर उसे 10 दिन की […]
कोलकाता. बर्दवान विस्फोट आरोपी अब्दुल वहाब मोमिन को रविवार को 10 दिन की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की हिरासत में भेज दिया गया. अब्दुल को कल शहर से गिरफ्तार किया गया था. शहर की सत्र अदालत के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद मुमताज खान ने अब्दुल को अदालत में पेश किये जाने पर उसे 10 दिन की एनआइए की हिरासत में भेज दिया. एनआइए के वकील श्यामल घोष ने अदालत को बताया कि अब्दुल विस्फोट की तिथि से ही फरार था और बांग्लादेश के जेएमबी आतंकवादी समूहों के सदस्यों को राज्य में आश्रय देकर उनकी मदद कर रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि अब्दुल का जेएमबी के एक अन्य आतंकवादी से संपर्क था, जिसे इसी मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. एनआइए वकील ने आगे की जांच के लिए 10 दिन की हिरासत की मांग की. आरोपी ने अदालत को बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का निवासी है. न्यायाधीश द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने बचाव में कुछ कहना चाहता है तो उसने नहीं में उत्तर दिया. अब्दुल पिछले वर्ष से ही फरार चल रहा था, और उसे कल शाम मध्य कोलकाता के सियालदह से गिरफ्तार किया गया. बर्दवान विस्फोट गत वर्ष दो अक्तूबर को एक मकान में हुआ था, जिसमें दो व्यक्ति मारे गये थे.