रूपा गांगुली की जगह शर्बरी मुखर्जी भाजपा उम्मीदवार
कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड नंबर 96 से रूपा गांगुली की जगह शर्बरी मुखर्जी को कोलकाता नगर निगम चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. रूपा गांगुली की उम्मीदवारी को राज्य चुनाव आयोग ने यह कह कर खारिज कर दिया था कि उनका नाम मतदाता सूची में सोनारपुर में है. वह निगम इलाके की उम्मीदवार […]
कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड नंबर 96 से रूपा गांगुली की जगह शर्बरी मुखर्जी को कोलकाता नगर निगम चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. रूपा गांगुली की उम्मीदवारी को राज्य चुनाव आयोग ने यह कह कर खारिज कर दिया था कि उनका नाम मतदाता सूची में सोनारपुर में है. वह निगम इलाके की उम्मीदवार नहीं हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने म्युनिसिपैलिटी एक्ट को नजरअंदाज किया है. तृणमूल के दिशा-निर्देश के तहत आयोग पर काम करने का उन्होंने आरोप लगाया. श्री सिन्हा का कहना था कि इससे पहले भी कई बार नामांकन के अंतिम दिन तक नामों को मतदाता सूची में शामिल कराया गया है. बाबुल सुप्रिय का नाम तो 12 वर्षोँ तक मतदाता सूची में नहीं था. यदि उनके पास वक्त होता, तो रूपा गांगुली के मामले में अदालत के जरिये वह आयोग तथा तृणमूल के खिलाफ लड़ाई लड़ते, लेकिन समय नहीं होने के कारण उन्होंने उम्मीदवार बदला है, लेकिन रूपा गांगुली भाजपा के लिए प्रचार करेंगी. उनका यह भी आरोप था कि रूपा गांगुली का नाम मतदाता सूची में पूर्व में 94 नंबर वार्ड में था, लेकिन फिर उसे तृणमूल की साजिश के तहत हटा दिया गया था. उनकी मां सोनारपुर में रहती थीं. उन्होंने ही रूपा गांगुली का नाम मतदाता सूची में सोनारपुर से शामिल कराया था. मेयर शोभन चटर्जी द्वारा रूपा गांगुली के मुद्दे पर भाजपा पर हमला किये जाने के संबंध में उनका कहना था कि तृणमूल के नेताओं ने सच्चे मायनों में कभी राजनीति की ही नहीं. उनके लिए दीदी ने जो सिखाया, वह वही जानते हैं. नियम कानून का उन्हें कुछ पता नहीं है.