नि:शुल्क मेडिकल कैंप का उदघाटन

कोलकाता. रविवार को हावड़ा के सलकिया के बीबी बागान में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का उदघाटन वार्ड नंबर 10 की पार्षद मंजित रफेल ने किया. बाबा बैद्यानाथ सेवा समिति और 10 नंबर वार्ड कमेटी के संयुक्त प्रयास से बने इस शिविर में जरूरत मंद लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा और औषधि उपलब्ध करायी जायेगी. संस्था के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 9:04 PM

कोलकाता. रविवार को हावड़ा के सलकिया के बीबी बागान में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का उदघाटन वार्ड नंबर 10 की पार्षद मंजित रफेल ने किया. बाबा बैद्यानाथ सेवा समिति और 10 नंबर वार्ड कमेटी के संयुक्त प्रयास से बने इस शिविर में जरूरत मंद लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा और औषधि उपलब्ध करायी जायेगी. संस्था के अध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया कि कैंप में अंगरेजी और होमियोपैथी के डॉक्टर जरूरत मंद लोगों का इलाज करायेंगे. उदघाटन समारोह में संस्था के चेयरमैन बी जी केजरीवाल, बी बी राय, आर के वर्मा, पंकज राय, चंद्रनाथ सरकार, डॉ ऋषि केश राय, ए के राय, सुभाष रफेल मुख्य रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय मिश्रा, उत्तम हेला, आनंद सिंह, मनोज पांडे, विनोद जायसवाल, सुमित सिंह और कमल हाल्दार मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version