57 नौकाएं अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पर पहुंचीं

वडोदरा. पाकिस्तान द्वारा छोड़ी गयीं मछली पकड़ने की 57 नौकाएं रविवार को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आइएमबीएल) पर पहुंच गयीं. भारतीय तट रक्षक बल (आइसीजी) और गुजरात मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने इन नौकाओं को हासिल लिया. जब्त की गयी नौकायें पाकिस्तान के कब्जे में थीं और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक सद्भावना पहल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 10:04 PM

वडोदरा. पाकिस्तान द्वारा छोड़ी गयीं मछली पकड़ने की 57 नौकाएं रविवार को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आइएमबीएल) पर पहुंच गयीं. भारतीय तट रक्षक बल (आइसीजी) और गुजरात मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने इन नौकाओं को हासिल लिया. जब्त की गयी नौकायें पाकिस्तान के कब्जे में थीं और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक सद्भावना पहल के तौर पर कल इन्हें कराची के बंदरगाह से छोड़ा गया. शरीफ ने पिछले साल मई में अपनी भारत यात्रा के दौरान इससे जुड़ी घोषणा की थी. गुजरात के मत्स्य एवं जल संसाधन मंत्री बाबूभाई बोखारिया ने कहा : नौकाएं रविवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे पोरबंदर बंदरगाह से 145 समुद्री मील दूर आइएमबीएल पर पहुंचीं. यह एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि पाकिस्तान ने 11 साल के अंतराल के बाद नौकाएं छोड़ी हैं. इससे पहले गुजरात की एक आठ सदस्यीय टीम प्रक्रिया से जुड़े कामों के लिए गत नौ मार्च को कराची गयी थी.राज्य मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक और टीम के सदस्य डॉ पीसी मल्ली ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी :पीएमएसए: ने नौकाओं को अच्छी हालत में रखा था और उन्हें वापस भेजने में पूरी मदद की.गुजरात के मत्स्य आयुक्त पीएल दरबार ने कहा कि आईसीजी के दो जहाजों ने आज नौकाएं हासिल कीं। जहाज पर मत्स्य विभाग के अधिकारी और मरीन पुलिसकर्मी सवार थे.भाषाप्रणव मीना विवेक प्रादे9703222029 दि

Next Article

Exit mobile version