profilePicture

भाजपा ने लिया बदला(फो)

– तृणमूल विधायक के करीबी भाजपा में शामिल हावड़ा. 16 मार्च की शाम बाली अंचल के कुछ भाजपा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम कर भाजपा खेमे में खलबली मचा दी थी, लेकिन महज छह दिनों के अंदर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस से हिसाब बराबर करते हुए उत्तर हावड़ा के उसके कई समर्थकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 10:04 PM

– तृणमूल विधायक के करीबी भाजपा में शामिल हावड़ा. 16 मार्च की शाम बाली अंचल के कुछ भाजपा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम कर भाजपा खेमे में खलबली मचा दी थी, लेकिन महज छह दिनों के अंदर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस से हिसाब बराबर करते हुए उत्तर हावड़ा के उसके कई समर्थकों को भाजपा में शामिल कर लिया. तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शरीक होनेवालों में उत्तर हावड़ा के तृणमूल विधायक अशोक घोष के बेहद करीबी सुदीप घोष भी हैं. बताया जाता है कि सुदीप घोष तृणमूल कांग्रेस के फाउंडर सदस्य थे. रविवार शाम मल्लिक फाटक स्थित एक सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष तुषार कांति दास के नेतृत्व में अनेक तृणमूल समर्थक भाजपा में शामिल हुए. इस मौके पर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता तथागत राय, प्रोफेसर असीम घोष, जॉर्ज बेकर के अलावा जिला स्तर के कई नेता उपस्थित थे. तुषार कांति दास ने पार्टी का झंडा देकर इन नये कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. सभा में विवेक सोनकर, किशन किल्ला, दीपक राय, ध्रुव अग्रहरि, राम विनय शर्मा, गोपाल चौधरी, आशीष जायसवाल, राजकुमार कुंवर सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष श्री दास ने बताया कि उत्तर हावड़ा से तृणमूल के सुदीप घोष, माकपा के अनिमेष राय, तृणमूल माइनॉरिटी सेल के अंजुम दवेत सहित अन्य नेता भाजपा में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version