रूपा फाउंडेशन के सहयोग से प्याऊ का उदघाटन

फोटोकोलकाता. श्री 108 प्रमाणसागर फाउंडेशन की ओर से एवं रूपा फाउंडेशन के सहयोग से बांगड़ बिल्डिंग के सामने एमजी रोड के किनार प्याऊ का उदघाटन रूप फाउंडेशन के ट्रस्टी कुंजबिहारी अग्रवाल ने किया. फाउंडेशन के चेयरमैन दिनेश जैन (गंगवाल) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा है कि अब तक महानगर एवं आसपास के इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 10:04 PM

फोटोकोलकाता. श्री 108 प्रमाणसागर फाउंडेशन की ओर से एवं रूपा फाउंडेशन के सहयोग से बांगड़ बिल्डिंग के सामने एमजी रोड के किनार प्याऊ का उदघाटन रूप फाउंडेशन के ट्रस्टी कुंजबिहारी अग्रवाल ने किया. फाउंडेशन के चेयरमैन दिनेश जैन (गंगवाल) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा है कि अब तक महानगर एवं आसपास के इलाके में 89 प्याऊ लगाये गये हैं. 108 प्याऊ लगाने की योजना है. शीघ्र ही दक्षिणेश्वर कालीमंदिर, उल्टाडांगा, कांकुड़गाछी एवं मेडिकल कॉलेज में प्याऊ का उदघाटन होगा. गरमी के मौसम में लोगों को ठंडा पानी पीने के लिए मिले ऐसा प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण अग्रवाल ने किया, जबकि सुनील पहाडि़या ने धन्यवाद दिया. इस मौके पर मो. गुरफान, मो. रोशन, पार्षद मृणाल साहा, महावीर गंगवाल, अजित पाटनी, राजेश नलवाड़ी, सनत छावड़ा, अनिल जायसवाल, विवेक गंगवाल, संजय सनम, नरेश अग्रवाल, प्रवीण मित्तल अदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version